DElEd: प्रयागराज के नितेश ने लीक कराए थे डीएलएड के पेपर, एसटीएफ व सर्विलांस की टीम जाएगी तलाशने

डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के पेपर लीक मामले में फरार सरगना नितेश पांडेय प्रयागराज का रहने वाला है। एसटीएफ व सर्विलांस की मदद से विवेचना शुरू करते हुए थाना पुलिस ने यह जानकारी जुटा ली है। उसकी तलाश के लिए एक टीम को प्रयागराज भेजा जा रहा है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने पेपर कहां से लीक कराया था। वहीं लीक हुए पेपर के सत्यापन का क्रम अभी जारी है। एसटीएफ ने मंगलवार को इगलस क्षेत्र के गांव नगला हरिकरना के दो भाइयों धमेंद्र कुमार और पुष्पेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन पर टेलीग्राम के माध्यम से डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र आउट करने वाले गिरोह के नितेश पांडेय से पेपर मंगाकर सॉल्व करने व परीक्षार्थियों को बेचने का आरोप है। दोनों ने 80 परीक्षार्थियों को पेपर बेचना स्वीकारा। यह भी पढ़ें डीएलएड पेपर लीक मामला:फरार सरगना भी पांडेयकहीं नाम तो नहीं बदला सर्विलांस की मदद व एसटीएफ की जांच में इतना पता चल पाया है कि नितेश पांडेय प्रयागराज का रहने वाला है। अभी उसका सही ठिकाना खोजा जा रहा है। मोबाइल नंबर की मदद से जो पता सामने आया है, वह फर्जी लग रहा है। उसके पकड़े जाने पर ही स्पष्ट होगा कि नितेश ने पेपर कहां से लीक कराया था। हालांकि, साइबर टीम की जांच में इतना पता चला है कि वह पेपर शुरू होने के पंद्रह मिनट पहले इन दोनों भाइयों को भेजता था। वहीं जिन लोगों ने पेपर खरीदे थे, उनके सत्यापन का काम जारी है। सीओ महेश कुमार का कहना है कि अभी नितेश की सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है। इतना पता चला है कि वह प्रयागराज का रहने वाला है।

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #DeledPaperLeak #PrayagrajNews #StfLucknow #IglasAligarh #NaglaHariKarna #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DElEd: प्रयागराज के नितेश ने लीक कराए थे डीएलएड के पेपर, एसटीएफ व सर्विलांस की टीम जाएगी तलाशने #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #DeledPaperLeak #PrayagrajNews #StfLucknow #IglasAligarh #NaglaHariKarna #AligarhNews #VaranasiLiveNews