Ayodhya News: मीडियाकर्मी की पिटाई में निर्मला अस्पताल का मैनेजर नामजद
अयोध्या। निर्मला अस्पताल में मीडिया कर्मियाें की पिटाई के मामले में पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर समेत दो नामजद व 8-10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना सोमवार की देर शाम अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के दौरान हुई थी।कोतवाली अयोध्या के हलकारा का पुरवा निवासी राजा बाबू ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल में कैमरामैन हैं। सोमवार की देर शाम लगभग 07:30 बजे साकेतपुरी कॉलोनी स्थित निर्मला अस्पताल का पंजीयन निरस्त होने की सूचना पर वह अपने सहयोगी मुकेश मिश्रा के साथ कवरेज करने गए थे। उनके अस्पताल में पहुंचते ही वहां मौजूद अस्पताल के मैनेजर संदीप सिंह व सचिन समेत 8-10 लोगों ने उन्हें घेर लिया। उनकी माइक, आईडी देखकर उन लोगों ने उनकी और मुकेश की पिटाई की। वह जान बचाकर अग्रिम हॉस्पिटल की तरफ भागे तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ा लिया और उनका तीन लाख रुपये का कैमरा छीनकर पटक दिया। उनका माइक भी तोड़ दिया। उन्होंने कोतवाल अयोध्या और सीओ अयोध्या को सूचित किया तो मौके पर आई पुलिस ने टूटा सामान कब्जे में लिया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने छानबीन की और रात में ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
#NirmalaHospitalManagerNamedInCaseOfBeatingOfMediaPerson #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:41 IST
Ayodhya News: मीडियाकर्मी की पिटाई में निर्मला अस्पताल का मैनेजर नामजद #NirmalaHospitalManagerNamedInCaseOfBeatingOfMediaPerson #VaranasiLiveNews
