UP News: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के नौ युवक घर लौटे, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत जिले के 12 युवकों में से नौ युवक शनिवार को वापस घर आ गए हैं। शेष तीन युवकों की वापसी भी जल्द होने की बात कही जा रही है। यह लोग पिछले तीन महीनों से किर्गिस्तान में फंसे थे। वहां से वीडियो जारी कर खुद से मारपीट किए जाने और वेतन न मिलने की बात कही थी। घर वापसी की गुहार लगाई थी। जिले के बरखेड़ा, पूरनपुर, दियोरिया, गजरौला थाना क्षेत्र के गांवों के 12 युवक पिछले करीब तीन माह से किर्गिस्तान के अलग-अलग शहरों में फंसे थे। इन युवकों को शहर की एक कॉलोनी में संचालित रिक्रूटिंग एजेंसी के संचालक ने कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर भेजा था। इसके बदले प्रति युवक करीब ढाई लाख रुपये लिए गए। किर्गिस्तान में युवकों से दूसरी जगह काम कराया गया और उनके साथ मारपीट किए जाने की बात भी सामने आई। युवकों ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है।
#CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 15:57 IST
UP News: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के नौ युवक घर लौटे, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #VaranasiLiveNews
