Haridwar News: युवकों से मारपीट में गुंडा एक्ट के आरोपी सहित नौ नामजद
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में युवकों से मारपीट कर तमंचा दिखाकर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गुंडा एक्ट में नामजद आरोपी सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शाकिर पुत्र सलीम निवासी कस्साबान मेन रोड ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपने दोस्तों के साथ कस्साबान मेन रोड स्थित एक होटल में गया था। तभी वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने अचानक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सानियर, शहरियाज, तनवीर, अमन, काशिफ, तन्जीम उर्फ टीपू, उकेश उर्फ आशु, सुहेल, इमरान और कुछ अन्य युवकों ने पहले गाली-गलौज की। आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उन्होंने अपना बचाव किया तो सभी ने लोहे की रॉड, पेचकस और तमंचा दिखाकर धमकी देते हुए फिर हमला किया। जान से मार देने की धमकी दी। बता दें कि शहरियाज कुरैशी सहित कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने पिछले दिनों गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
#NinePeople #IncludingThoseAccusedUnderTheGoondaAct #HaveBeenNamedInTheAssaultOnYouths #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 17:01 IST
Haridwar News: युवकों से मारपीट में गुंडा एक्ट के आरोपी सहित नौ नामजद #NinePeople #IncludingThoseAccusedUnderTheGoondaAct #HaveBeenNamedInTheAssaultOnYouths #VaranasiLiveNews
