Meerut News: नौ करोड़ की धनराशि फ्रीज, 2001 मोबाइल ब्लॉक कराए
मेरठ। साइबर अपराधों की रोकथाम, आर्थिक धोखाधड़ी पर अंकुश लगान के लिए मेरठ रेंज में बीते आठ महीनों में 2001 मोबाइल नंबर और 259 आईएमईआई ब्लॉक किए गए, जबकि 290 म्यूल खातों को फ्रीज कर करीब 9 करोड़ रुपये की धनराशि को फ्रीज कराया गया।डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस वर्ष एक अप्रैल से सात दिसंबर के बीच मेरठ रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर दर्ज शिकायतों, एफआईआर, मोबाइल, आईएमईआई ब्लॉकिंग और म्यूल बैंक खातों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान 2001 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए। इनमें मेरठ से 785, बुलंदशहर से 777, बागपत से 153 और हापुड़ से 286 मोबाइल नंबर शामिल हैं। इसी प्रकार, 259 आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक किए गए, जिनमें मेरठ के 55, बुलंदशहर के 83, बागपत के 42 और हापुड़ के 79 आईएमईआई शामिल हैं। प्रतिबिम्ब पोर्टल पर प्रदर्शित 761 संदिग्ध मोबाइल नंबरों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। मेरठ से 415, बुलंदशहर से 130, बागपत से 76 और हापुड़ से 140 संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर कार्रवाई हुई है।डीआईजी ने बताया कि आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों में अक्सर ''''म्यूल खातों'''' का इस्तेमाल किया जाता है, जिनका उपयोग अपराधी अवैध रूप से अर्जित धन को वैध दिखाने के लिए करते हैं। एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायतों में प्रकाश में आए 1286 म्यूल बैंक खातों में से 290 खातों को फ्रीज किया गया है। मेरठ से 733, बुलंदशहर से 56, बागपत से 430 और हापुड़ से 67 म्यूल खातों की पहचान की गई। पांच लाख या इससे अधिक धनराशि के प्रकरणों में 90 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इनमें मेरठ से 39, बुलंदशहर से 28, बागपत से 2 और हापुड़ से 21प्राथमिकी शामिल हैं। साइबर जागरूकता के लिए 1814 कार्यक्रम आयोजित किए गए।------------------------
#NineCroreRupeesFrozen #2001MobilePhonesBlocked #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 02:59 IST
Meerut News: नौ करोड़ की धनराशि फ्रीज, 2001 मोबाइल ब्लॉक कराए #NineCroreRupeesFrozen #2001MobilePhonesBlocked #VaranasiLiveNews
