Bareilly News: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालित करने के लिए आज नौ कंपनियां देंगी प्रस्तुतीकरण

बरेली। सथरापुर में नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन के लिए नौ बड़ी कंपनियां अपनी तकनीकी क्षमता और अनुभव का ऑनलाइन प्रेजेंटेशन देंगी। नगर निगम की ओर से गठित कमेटी इनमें से सबसे बेहतर का चयन करेगी।इस प्लांट की निविदा प्रक्रिया पहले शासन स्तर पर लंबित थी। शासन के निर्देश के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने स्थानीय स्तर पर कमेटी गठित की है। अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में पर्यावरण अभियंता राजीव राठी समेत पांच सदस्य शामिल हैं। यह कमेटी कंपनियों की कार्यप्रणाली और आधुनिक मशीनों के प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगी। शहर से प्रतिदिन करीब 450 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है, जो वर्तमान में बाकरगंज डलावघर में डंप किया जा रहा है। लखनऊ हाईवे स्थित सथरापुर में 24 करोड़ रुपये की लागत से बने इस नए प्लांट के शुरू होने से शहर को कूड़े के ढेर से मुक्ति मिलेगी। संवाद

#NineCompaniesWillGivePresentationTodayToOperateSolidWasteManagementPlant #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालित करने के लिए आज नौ कंपनियां देंगी प्रस्तुतीकरण #NineCompaniesWillGivePresentationTodayToOperateSolidWasteManagementPlant #VaranasiLiveNews