NIA: 'दुश्मनों' को खोज कर खत्म करने के लिए PFI ने बनाए थी सर्विस टीम, BJYM कार्यकर्ता हत्या केस में हुआ खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कर्नाटक में भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में एनआईए ने कहा है कि लोगों में डर फैलाने के लिए पीएफआई ने बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की थी। चार्जशीट में कहा गया है कि 2047 में देश में इस्लामी शासन लागू करने के अपने एजेंडे के तहत पीएफआई लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था और प्रवीण नेत्तारू की हत्या भी इसी साजिश का हिस्सा थी। एनआईए की इस चार्जशीट में 20 लोगों के नाम शामिल हैं, जो कि बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईए के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि 'जांच में पता चला है कि पीएफआई अपने एजेंडे के तहत लोगों में डर का माहौल पैदा करना चाहता था। इसके लिए पीएफआई ने एक खूफिया टीम बनाई हुई थी, जिसे सर्विस टीम या फिर किलर स्कवाड कहा जाता था। ये टीम ही लोगों की टारगेट किलिंग करती थी।' इस सर्विस टीम को हथियारों से लैस किया गया था और साथ ही इन्हें समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले और अपने 'दुश्मनों' की पहचान, उन पर नजर रखने और उनकी हत्या करने की ट्रेनिंग दी गई थी। पीएफआई के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर यह टीम काम करती थी। बेंगलुरु सिटी और सुलिया टाउन, बेल्लारी गांव में पीएफआई नेताओं की बैठकें हुईं थी, जिनमें यह साजिश रची गई। जिला सर्विस टीम के मुखिया मुस्तफा पाइचर ने अपनी टीम को एक खास समुदाय के लोगों की पहचान कर उनकी हत्या करने के निर्देश दिए थे। खबर के अनुसार, जिन चार लोगों की पहचान की गई, उनमें बीजेपी युवा मोर्चा का नेता प्रवीण नेत्तारू भी शामिल था। पीएफआई की इसी सर्विस टीम ने 26 जुलाई 2022 को लोगों की आंखों के सामने प्रवीण नेत्तारू की बेरहमी से हत्या कर दी ताकि इससे लोगों के मन में डर पैदा हो। एनआईए की चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें मोहम्मद शिया, अब्दुल बशीर रियाज, मुस्तफा पाइचर, मसूद केए, कोदजे मोहम्मद शरीफ, अबुबकर सिद्दीक, नोउफल एम, इस्माइल शफी, मोहम्मद इकबाल, शाहीद एम, महम्मद शफीक, उमर फारुख, अब्दुल कबीर, मुहम्मद इब्राहिम, सैनुल आबिद वाई, शेख सद्दाम हुसैन, जाकिर ए, एन अब्दुल हारिश और तुफैल एमएच का नाम शामिल है। चार्जशीट के अनुसार, आरोपी मुस्तफा पाइचर, मसूद केए, कोदजे मोहम्मद शरीफ, अबुबकर सिद्दीक, उमर फारुख एमआर और तुफैल एमएच अभी फरार हैं और इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम का भी ऐलान कर दिया है। एनआईए ने हत्या में शामिल दो सदस्यों कोदजे और मसूद की गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है।

#IndiaNews #National #Nia #Pfi #PopularFrontOfIndia #PfiServiceTeam #PraveenNettaru #PraveenNettaruMurderCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NIA: 'दुश्मनों' को खोज कर खत्म करने के लिए PFI ने बनाए थी सर्विस टीम, BJYM कार्यकर्ता हत्या केस में हुआ खुलासा #IndiaNews #National #Nia #Pfi #PopularFrontOfIndia #PfiServiceTeam #PraveenNettaru #PraveenNettaruMurderCase #VaranasiLiveNews