नहीं जागे एनएचएआई अधिकारी, रोज हो रहे हादसे

- रजपुरा, सलारपुर, बहचौला फ्लाईओवर सर्विस रोड पर भरा है पानीसंवाद न्यूज एजेंसीगंगानगर। एनएच-34 पर ड्रेनरेज चोक होने से रजपुरा, सलारपुर, बहचौला फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर पानी भरा है। पानी के बीच करीब दो फीट तक गहरे गड्ढे हैं। रजपुरा निवासी रविंद्र सोमवार दोपहर रजपुरा फ्लाईओवर की सर्विस रोड से होते हुए घर आ रहे थे। एसएस कंपनी की फैक्टरी के सामने गांव व बारिश का पानी भरा है। जिसमें रविंद्र की कार फंस गई। पानी भरने से कार सीज हो गई। ट्रैक्टर की मदद से कार को खिंचवाकर किसी तरह बाहर निकलवाया। बुधवार दोपहर बाइक सवार आसपास के लोगों ने बताया कि जलभराव से स्थिति विकट है। रजपुरा फ्लाईओवर पर दूसरी साइड दो महीने से बड़े पत्थर लगाकर सर्विस रोड बंद की हुई है। जिससे स्कूल, कॉलेज के बच्चों को फ्लाईओवर पर रांग साइड से आना पड़ता है। इससे आगे बहचौला फ्लाईओवर पर सैनी पेपर मिल के पास भी यही स्थिति बनी है। पानी के बीच इतने गहरे गड्ढे हैं कि बाइक के आधे से ज्यादा टायर डूब जाते हैं। हाईवे के दोनों ओर के ड्रेनरेज पूरी तरह चोक है। इंचौली में मुख्य कार्यालय से लेकर थाना प्रभारी, पुरानी बैरक में दो फीट तक बारिश का पानी भर जाता है। जिसे स्थानीय लोग शिकायत करके थक चुके हैं। परंतु, एनएचएआई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।रास्तों पर ये हैं मुख्य स्थान रजपुरा फ्लाईओवर के नीचे जहां सर्विस रोड बंद की हुई है वहां दो कॉलेज, एक पब्लिक स्कूल, रजपुरा चौकी पड़ती है। वहीं, सलारपुर में जिस सर्विस रोड पर पानी है वहां चार स्कूल, पेट्रोल पंप सहित क्रिकेट बैट की कंपनी है। स्कूल, कॉलेजों में रोजाना सैकड़ों बच्चे आते-जाते हैं। उन्हें हर रोज परेशानी उठानी पड़ती है।

#NHAIOfficialsAreNotAwake #AccidentsAreHappeningEveryDay #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नहीं जागे एनएचएआई अधिकारी, रोज हो रहे हादसे #NHAIOfficialsAreNotAwake #AccidentsAreHappeningEveryDay #VaranasiLiveNews