Agra: एनएच-19 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे रोक, सीएम योगी को लिखा गया पत्र
एनएच-19 के शहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं, बढ़ते ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं रोड सेफ्टी एक्टिविस्ट केसी जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है। भारी व्यावसायिक वाहनों के स्थायी डायवर्जन की मांग की है। केसी जैन ने 24 दिसंबर को आयुक्त आगरा मंडल से भी मुलाकात की थी। उन्होंने एनएच-19 (आगरा-मथुरा हाईवे) पर हो रहे हादसों के संबंध में आयुक्त को पत्र दिया था। इसमें हाल में हुईं जानलेवा दुर्घटनाओं के तथ्यात्मक आंकड़े संलग्न थे। उनका कहना है कि नए साल के अवसर पर डायवर्जन किया गया है जबकि यह निरंतर जारी रहना चाहिए। इससे जाम में कमी, दुर्घटनाओं में गिरावट और यातायात में सुधार देखा जा सकता है। अधिवक्ता ने अपने पत्र में आईआईटी कानपुर (फरवरी 2019) की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया है। इसमें बाईपास को आगरा में वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में गिना गया है। भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही से ताज ट्रेपेजियम जोन, आवासीय कॉलोनियों, स्कूलों, अस्पतालों और बाजार क्षेत्रों पर सीधा दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ये हुईं घटनाएं - 23 दिसंबर : आईएसबीटी फ्लाईओवर-मेटाडोर की टक्कर से 1 की माैत, दो बचे - 1 दिसंबर : आईएसबीटी/खंदारी फ्लाईओवर-डिवाइडर से टकराने पर 2 की माैत - 28 नवंबर: सिकंदरा थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से 1 महिला की माैत - 05 अक्तूबर: सिकंदरा/रुनकता फ्लाईओवर-कंटेनर ट्रक की भीषण टक्कर से 4 की माैत - 18 जून: ट्रांस यमुना फ्लाईओवर-भारी वाहन के गिरने से 4 की माैत ये है मार्ग रैपुरा जाट कट, उत्तरी बाईपास, कुबेरपुर कट, कुबेरपुर कट, यमुना एक्सप्रेसवे, उत्तरी बाईपास खंदौली कट, यमुना एक्सप्रेसवे, उत्तरी बाईपास
#CityStates #Agra #UttarPradesh #Nh-19Agra #RoadAccidents #TrafficJam #AirPollution #HeavyVehicleDiversion #KcJain #YogiAdityanath #TajTrapeziumZone #Nh-19आगरा #सड़कहादसे #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:34 IST
Agra: एनएच-19 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे रोक, सीएम योगी को लिखा गया पत्र #CityStates #Agra #UttarPradesh #Nh-19Agra #RoadAccidents #TrafficJam #AirPollution #HeavyVehicleDiversion #KcJain #YogiAdityanath #TajTrapeziumZone #Nh-19आगरा #सड़कहादसे #VaranasiLiveNews
