Agra: संस्कृति वन के लिए काट दिए 100 वर्ष पुराने पेड़, एनजीटी ने मांगा जवाब

ताजमहल पश्चिमी गेट स्थित शाहजहां पार्क में एडीए के प्रस्तावित संस्कृति वन के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की गई है। पर्यावरण कार्यकर्ता जगन प्रसाद तेहरिया की याचिका पर एनजीटी ने एडीए, प्रशासन, टीटीजेड अथॉरिटी, प्रदेश सरकार और पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खेरागढ़ के एक्टिविस्ट जगन प्रसाद तेहरिया ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शाहजहां पार्क, मेट्रो के लिए एमजी रोड, ग्वालियर रोड पर सेल्फी पॉंइंट के निर्माण के लिए हरे पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है। उन्होंने एनजीटी में कहा कि ताजमहल के प्रतिबंधित 500 मीटर दायरे में 90 एकड़ में फैले 125 साल पुराने शाहजहां पार्क में एडीए 'संस्कृति वन' का निर्माण करा रहा है, जिसके लिए हरियाली का विनाश किया गया है। ताजमहल के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र में निर्माण पर प्रतिबंध है। यहां पेड़ काटकर संस्कृति वन के नाम पर अजूबों की प्रतिकृतियां तैयार की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आगरा विकास प्राधिकरण जैसे सरकारी विभाग ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 100 साल पुराने पेड़ काटे जगन प्रसाद ने याचिका में कहा कि एडीए ने हरे भरे पार्क में कंक्रीट के रास्ते और कियोस्क बनाए हैं। इस निर्माण के लिए 100 साल पुराने पेड़ों की जड़ों के पास खुदाई की जा रही है, जिससे कई पेड़ गिर गए हैं, जबकि कई गिरने की हालत में हैं। पेड़ काटने से यहां से तितलियां व पक्षी गायब हो रहे हैं। उन्होंने ग्वालियर रोड पर स्थित ग्रीन बेल्ट (हरित पट्टी) में नगर निगम द्वारा सीमेंट और ईंटों का उपयोग कर एक सेल्फी पॉइंट निर्माण की शिकायत की। मेट्रो के निर्माण में एमजी रोड पर एलएंडटी कंपनी की ओर से बिना अनुमति पेड़ काटने का बिंदु एनजीटी के सामने उठाया। एनजीटी की मुख्य बेंच ने सभी विभागों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

#CityStates #Agra #SanskrutiVan #ShahjahanPark #TajMahalArea #TreeCutting #NgtNotice #AgraDevelopmentAuthority #EnvironmentalProtection #TtzAuthority #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: संस्कृति वन के लिए काट दिए 100 वर्ष पुराने पेड़, एनजीटी ने मांगा जवाब #CityStates #Agra #SanskrutiVan #ShahjahanPark #TajMahalArea #TreeCutting #NgtNotice #AgraDevelopmentAuthority #EnvironmentalProtection #TtzAuthority #VaranasiLiveNews