News Updates: गणतंत्र दिवस परेड के टिकट आज से; असम और त्रिपुरा में भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता
रक्षा मंत्रालय ने कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और अन्य समारोहों के लिए रविवार को टिकटों की बिक्री का एलान किया। 26 जनवरी की मुख्य परेड, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकटों की बिक्री पांच जनवरी से शुरू होगी। यह बिक्री 14 जनवरी तक जारी रहेगी। टिकट सुबह नौ बजे से खरीदे जा सकते हैं। उनकी कीमत 20 से 100 रुपये के बीच तय की गई है। 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट 20 रुपये में मिलेंगे, जबकि 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट की कीमत 100 रुपये है। टिकट ऑनलाइन आमंत्रण पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in से खरीदे जा सकते हैं। उत्तर भारत के दो राज्यों में भूकंप के झटके आज सुबह उत्तर-पूर्व भारत के दो राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक तरफ असम के मोरीगांव में 5.1 की तीव्रता का भूकंप सुबह 04:17 बजे आया, दूसरी ओर त्रिपूरा के गोमती मेंसुबह 03:33 बजे 3.9 की तीव्रताका भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि मोरीगांव में आए तेज झटकों के बाद भी अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। त्रिपुरा में हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन कोई गंभीर घटना सामने नहीं आई। स्थानीय लोग झटकों से सहमे दिखे, हालांकि अधिकतर लोग अपने घरों और सुरक्षित स्थानों पर थे। वैज्ञानिकों ने कहा कि यह सामान्य भूकंपीय गतिविधि है और लोग घबराएं नहीं। फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की। इस दौरान वह दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, पेरिस में जयशंकर फ्रांस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और फ्रांस के विदेश मंत्री जां नोएल बारो के साथ वार्ता करेंगे। इन चर्चाओं में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा। जयशंकर की फ्रांस यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को सैन्य अभियान में पकड़े जाने को लेकर चिंता जताई जा रही है। जयशंकर अगले महीने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। राष्ट्रपति मैक्रों एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले हैं। फ्रांस में जयशंकर फ्रेंच एंबेसडर्स कॉन्फ्रेंस को भी करेंगे संबोधित फ्रांस प्रवास के दौरान विदेश मंत्री 31वें फ्रेंच एंबेसडर्स कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इस मंच से वह अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और वैश्विक सहयोग पर भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे। फ्रांस के बाद जयशंकर लक्जमबर्ग जाएंगे। वहां वह ग्रैंड डची ऑफ लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। असम चुनाव के लिएकांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष बनीं प्रियंका कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को आगामी असम विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार रात पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए समितियों के गठन का एलान किया। अन्य राज्यों में, मधुसूदन मिस्त्री केरल, टीएस सिंह देव तमिलनाडु एवं पुडुचेरी और बीके हरिप्रसाद पश्चिम बंगाल की स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख होंगे। गौरतलब है कि असम में चुनाव मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है।
#IndiaNews #National #PmNarendraModi #AmitShah #NationalNews #TopStories #BreakingNewsInHindi #CrimeNews #PoliticalNews #Hyderabad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 03:27 IST
News Updates: गणतंत्र दिवस परेड के टिकट आज से; असम और त्रिपुरा में भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता #IndiaNews #National #PmNarendraModi #AmitShah #NationalNews #TopStories #BreakingNewsInHindi #CrimeNews #PoliticalNews #Hyderabad #VaranasiLiveNews
