Updates: अब एक दिन के दौरे पर आज असम पहुंचेंगे शाह; त्रिपुरा में महिला से साथ अमानवीय व्यवहार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम के दो दिवसीय दौरे के लिए रविवार को गुवाहाटी आगमन घने कोहरे के कारण उनकी उड़ान रद्द होने के चलते एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।अधिकारियों के मुताबिक अब शाह एक दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे। शाह के पहले रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचने और यहां कोइनाधारा क्षेत्र में स्थित राज्य अतिथि गृह में रात बिताने का कार्यक्रम था। उन्होंने बताया कि रविवार के लिए कोई कार्यक्रम सूचीबद्ध नहीं था। अधिकारी ने आगे बताया कि रात्रि विश्राम को छोड़कर, उनके कार्यक्रमों का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा। उन्होंने कहा, "घने कोहरे के कारण उड़ान रद्द होने से शाह का आगमन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। वह सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे।" सोमवार को वह यहां नवनिर्मित 'शहीद स्मारक क्षेत्र' में अवैध विदेशियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ओडिशा: होम गार्ड के 102 पदों के लिए 3200 से अधिक उम्मीदवार पहुंचे रविवार को ओडिशा के झारसुगुडा में होम गार्ड के 102 पदों के लिए 3,200 से अधिक उम्मीदवार, जिनमें से कुछ उच्च योग्य थे, उपस्थित हुए। यह वाक्या संबलपुर के एक हवाई अड्डे पर होम गार्ड पदों के लिए लिखित परीक्षा में हजारों युवकों के शामिल होने का वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद घटी। 4040 आवेदकों में से कुछ स्नातक और स्नातकोत्तर सहित 3200 से अधिक उम्मीदवारों ने ओडिशा पुलिस के तहत एक अस्थायी सेवा, होम गार्ड के 102 पदों के लिए परीक्षा दी। होम गार्ड के पद के लिए न्यूनतम योग्यता केवल पांचवीं कक्षा है और इसके लिए प्रतिदिन 623 रुपये मिलते हैं। अधिकारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए 3200 से अधिक उम्मीदवारों में से 1010 लोगों को शारीरिक परीक्षा के लिए चुना जाएगा। दोनों चरणों में प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।

#IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 05:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: अब एक दिन के दौरे पर आज असम पहुंचेंगे शाह; त्रिपुरा में महिला से साथ अमानवीय व्यवहार #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews