News Updates: आज से दो दिनों के असम दौरे पर अमित शाह, देंगे करोड़ों की सौगात; केरल में ट्रक पलटने से दो की मौत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय असम के दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री रविवार की रात कोइनाधारा स्थित अतिथि गृह में ठहरेंगे। गृह मंत्री सोमवार को घुसपैठियों के खिलाफ असम आंदोलन के प्रतीक नवनिर्मित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद वह नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटद्रवा थान जाएंगे और वहां पर इस आध्यात्मिक स्थल के पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद शाह गुवाहाटी पहुंचकर पुलिस आयुक्त कार्यालय की नई इमारत और शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (आईसीसीएस) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने कहा कि आईसीसीएस गुवाहाटी में 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करेगा, जिससे राज्य में सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद गुवाहाटी में 5,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले सभागार ज्योति विष्णु सांस्कृतिक परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। केरल में ट्रक पलटने से दो की मौत केरल में कंक्रीट मिक्सर से लदे ट्रक के पलटने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार को उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के श्रीकंदपुरम के पास मुथारिक्कुलम में कंक्रीट मिक्सर ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान विश्वजीत दास (30) और कृष्णा (35) के रूप में हुई, जो क्रमशः पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के निवासी थे। वे कुन्नाथुर के एक घर में कंक्रीट का काम पूरा करने के बाद श्रीकंदपुरम स्थित अपने आवास पर लौट रहे श्रमिकों के एक समूह में शामिल थे। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वाहन मुथारिक्कुलम पहाड़ी से नीचे उतर रहा था और कथित तौर पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक एक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया और उल्टा होकर गिर पड़ा। दास और कृष्णा दोनों ट्रक के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चालक और 12 अन्य श्रमिकों सहित घायलों को कन्नूर और तालिपारम्बा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ओडिशा: पुरी में शारीरिक रूप से विकलांग महिला से बलात्कार ओडिशा के पुरी में शारीरिक रूप से विकलांग महिला से दुष्कर्म की घिनौनी वारदात सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ओडिशा के पुरी जिले में एक शारीरिक रूप से विकलांग महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात ब्रह्मगिरी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। शिकायत के अनुसार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला के घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया, जब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की चिकित्सा जांच की जा चुकी है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। बीजेडी नेता संजय दास बर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
#IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 01:34 IST
News Updates: आज से दो दिनों के असम दौरे पर अमित शाह, देंगे करोड़ों की सौगात; केरल में ट्रक पलटने से दो की मौत #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews
