Updates: एलुरु में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवाओं की मौत; कर्नाटक में हीलियम सिलेंडर ब्लास्ट, तीन की मौतों

आंध्र प्रदेश केएल्लूर जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन ने तीन शादी समारोह के कामगारों को टक्कर मार दी। सभी मौके पर ही मृत हो गए। वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। मैसूर पैलेस के पास हीलियम सिलेंडर ब्लास्ट में मौतों की संख्या 3 हुई मैसूर के पास हुए हीलियम सिलेंडर विस्फोट में अब तीन लोगों की मौत हो गई है। 29 वर्षीय लक्ष्मी ने गंभीर चोटों के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा। पहले विस्फोट में ही बलून विक्रेता सलीम और घायल महिला मंजुला की मौत हो चुकी थी। पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मामले की जांच कर रही है। विस्फोट का कारण अब भी स्पष्ट नहीं है। CEC ज्ञानेश कुमार ने ओडिशा दौरे की शुरुआत की मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शनिवार से ओडिशा का तीन दिन का दौरा शुरू किया। उन्होंने कहा कि बूथ-स्तरीय अधिकारी (BLO) चुनाव प्रक्रिया के स्तंभ हैं। कुमार अपने परिवार के साथ पुरी में भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने और स्थानीय संस्कृति को समझने आए हैं। दौरे के दौरान वे पुरी, कोणार्क, रघुराजपुर, धौली, खंडागिरी-उदयगिरी और भुवनेश्वर के म्यूकटीश्वर मंदिर जैसे सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे। 29 दिसंबर को वे खुरदा और कटक जिले के 700 BLOs से भुवनेश्वर में मुलाकात करेंगे।

#IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: एलुरु में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवाओं की मौत; कर्नाटक में हीलियम सिलेंडर ब्लास्ट, तीन की मौतों #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews