News Updates: जी20 समिट में शामिल होकर दिल्ली लौटे पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में हुए जी20 समिट में शामिल होकर स्वदेश लौट आएं हैं। पीएम मोदी ने जोहानिसबर्ग में हुए जी20 सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसी के साथ कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की। पीएम मोदी 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे। #WATCH | PM Narendra Modi reaches Delhi after concluding his visit to South Africa, where he attended the G20 Summit.Source: DD pic.twitter.com/4ewbkZ5fzpmdash; ANI (@ANI) November 24, 2025 यूएस वीजा अस्वीकार होने पर डॉक्टर ने दी जान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की 38 वर्षीय महिला डॉक्टर ने अमेरिकी वीजा नहीं मिलने से अवसाद के कारण हैदराबाद स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार को तब सामने आई, जब परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा और उसे मृत पाया। पुलिस ने बताया कि मृतका रोहिणी के दरवाजा न खोलने पर घरेलू सहायिका ने ही उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया कि ऐसा संदेह है कि उसने शुक्रवार रात नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था या खुद को इंजेक्शन लगा लिया था। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कथित तौर पर लिखा है कि वह अवसाद में थी और इसमें वीजा आवेदन खारिज होने का भी जिक्र है। बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर में झपटमारों का विरोध करने पर महिला को ट्रेन से धक्का दिया गया, दो गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में कोलाघाट के निकट रविवार को एक महिला यात्री को कथित तौर पर हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस से धक्का दे दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला यात्री ने छीनाझपटी का विरोध किया था। बाद में ग्रामीणों ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी ने उनके परिवार और स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया कि सरमा हाजरा ने जब उन दो झपटमारों का विरोध किया, जिन्होंने उनके गले से सोने की चेन खींचने की कोशिश की, तो उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, इसलिए दोनों झपटमार भी भागने के लिए ट्रेन से कूद गए। हाजरा पटरी के किनारे गिर पड़ी और मदद के लिए चिल्लाने लगी। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बचाया, साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ लिया, जिनकी पिटाई करने के बाद रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया।

#IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News Updates: जी20 समिट में शामिल होकर दिल्ली लौटे पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं से की मुलाकात #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews