Updates: बिहार में सुरक्षाबलों ने 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर किया, ओडिशा में गैराज से दो युवकों के शव बरामद

बिहार के बेगूसराय जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक वांछित नक्सली मारा गया। मृतक की पहचान दयानंद मलाकर के रूप में हुई है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी गिरफ्तार किए गए। मौके से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं। नकली बीज बेचने वालों पर सख्त कानून लाएगी सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार जल्द ही नकली बीज और कीटनाशकों के खिलाफ सख्त कानून लाएगी। इस कानून के तहत फसल खराब होने पर कंपनियों को किसानों को पूरा मुआवजा देना होगा। उन्होंने महाराष्ट्र को कृषि विकास के लिए 367 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की। ओडिशा में गैराज से दो युवकों के शव बरामद ओडिशा के कटक जिले में एक गैराज से दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं और शव रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस को शक है कि दोनों को यातना देकर मार डाला गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अल्पसंख्यकों पर हमले गंभीर चिंता का विषय गोवा और दमन के आर्चबिशप फेलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों में असुरक्षा बढ़ रही है। उन्होंने क्रिसमस के दौरान ईसाइयों पर हुए हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह घटनाएं संविधान और देश की सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

#IndiaNews #National #LatestNewsInHindi #NewsUpdates #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 04:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: बिहार में सुरक्षाबलों ने 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर किया, ओडिशा में गैराज से दो युवकों के शव बरामद #IndiaNews #National #LatestNewsInHindi #NewsUpdates #VaranasiLiveNews