News Updates: असम राइफल्स ने मिजोरम में जब्त की 16.65 करोड़ की ड्रग्स; मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

केंद्र ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित शर्मा को केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए जनगणना संचालन और नागरिक पंजीकरण का निदेशक नियुक्त किया है। बुधवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा को 24 नवंबर से 31 दिसंबर तक या अगले आदेश तक नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है, "राष्ट्रपति भारतीय प्रशासनिक सेवा के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी अमित शर्मा को 24.11.2025 से 31.12.2025 तक की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक के रूप में नियुक्त करते हैं।" ओडिशा: कटक के पास नदी में कार गिरने से एक व्यक्ति लापता, एक को बचाया गया ओडिशा के कटक शहर के बाहरी इलाके में बुधवार को एक कार के महानदी की सहायक बिरूपा नदी में गिर जाने के बाद एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि एक अन्य लापता है। कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब जगतपुर के पंडासाही इलाके के पास चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार सड़क से फिसल गई। उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि एक अन्य लापता है। कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों और अग्निशमन कर्मियों की मदद से बचाव अभियान जारी है।" भुवनेश्वर के पांच युवक जगतपुर में एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए थे। सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब उनमें से दो लोग ड्राइव पर निकले थे।

#IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 04:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News Updates: असम राइफल्स ने मिजोरम में जब्त की 16.65 करोड़ की ड्रग्स; मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #VaranasiLiveNews