Kaithal News: नवविवाहित महिलाओं में लोहड़ी को लेकर दिखा खास उत्साह

- कैथल। पंजाबी संस्कृति का प्रमुख पर्व लोहड़ी नवविवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। जिले में इस वर्ष भी लोहड़ी को लेकर नवविवाहित महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं पर्व की तैयारी में जुटी हुई है। उनका मानना है कि घर-आंगन में पारंपरिक सजावट, लोकगीतों की गूंज और ढोल की थाप माहौल को उल्लासमय बना देती है। नवविवाहित महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजती हैं और पूरे उत्साह के साथ लोहड़ी की रस्में निभाई जाती हैं। लोगों ने बताया कि लोहड़ी जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं और नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ते हैं। नवविवाहित महिलाओं की भागीदारी से इन परंपराओं को नई ऊर्जा मिलती है।बाॅक्स - मुस्कानने बताया कि लोहड़ी उनके जीवन का पहला बड़ा पारिवारिक त्योहार है, जिसे लेकर उनमें कई दिनों से उत्सुकता है। उन्होंने कहा कि ससुराल में पहली लोहड़ी मनाना अपने आप में एक अलग अनुभव है। परिवार की बुजुर्ग महिलाओं ने उन्हें लोहड़ी की परंपराओं के बारे में बताया कि रीति-रिवाजों के अनुसार तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित कर अग्नि के चारों ओर फेरे लगाए जाते हैं।- महक प्रीतने कहा कि लोहड़ी सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि परिवार को जोड़ने का माध्यम है। ससुराल पक्ष की ओर से नवविवाहित महिलाओं को उपहार, चूड़ियां और वस्त्र भेंट किए जाते हैं। महिलाएं पारंपरिक गीत गाती हैं और एक-दूसरे को बधाई देती हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी मिलकर पर्व का आनंद लेते हैं। महक प्रीत

#NewlyMarriedWomenShowSpecialEnthusiasmForLohri #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: नवविवाहित महिलाओं में लोहड़ी को लेकर दिखा खास उत्साह #NewlyMarriedWomenShowSpecialEnthusiasmForLohri #VaranasiLiveNews