नए साल पर जश्न की तैयारी: रेत तो किसी को भा रही है बर्फबारी, धार्मिक स्थलों पर भी टेकेंगे मत्था

राजस्थान की रेत तो कोई हिमाचल की बर्फबारी के बीच नए साल का उत्सव मनाएगा। इसके अलावा कई लोग नव वर्ष के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर मत्था टेककर मंगलमय होने की कामना करेंगे। ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि अब तक 500 से ज्यादा लोग इन स्थानों पर जाने के लिए बुकिंग करवा चुके हैं। नए साल की दस्तक में अब चंद दिन ही बचे हैं और लोगों में उत्साह और उमंग बढ़ती जा रही है। नव वर्ष के उत्सव पर लोगों ने सैर-सपाटा की भी तैयारी कर ली है। खासकर 20 दिसंबर के बाद से ट्रैवल एजेंटों के पास भी ऐतिहासिक, धार्मिक से लेकर पिकनिक स्पॉट वाले इलाकों में बुकिंग शुरू हो गई थी। ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि पिछली बार झांसी से काफी संख्या में लोग कश्मीर में नया साल मनाने के लिए गए थे लेकिन इस बार बहुत कम संख्या में वहां की बुकिंग हुई है। झांसी से कई लोगों ने राजस्थान की बुकिंग करवाई है। जोधपुर में महल आदि ऐतिहासिक स्थल, जैसलमेर में कैंप स्टे और बीकानेर में ऊंट, जीप से रेगिस्तान घूमने का मौका मिलता है। हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली, धर्मशाला के अलावा गोवा, अमृतसर, नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी जाने के लिए भी खूब बुकिंग हुई है। इसके अलावा धार्मिक स्थल जैसे प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट जाने का भी लोगों में काफी क्रेज है। यहां जाने के लिए इतना पैकेज जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर के लिए 25 से 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति खर्च। पांच रात, छह दिन का टूर है। हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली के लिए 15 से 20 हजार प्रति व्यक्ति खर्च। चार रात और पांच दिन का टूर। धर्मशाला, डलहौजी, अमृतसर के लिए 30 से 35 हजार रुपये पैकेज। एक हफ्ते का टूर होता है। गोवा जाने के लिए 15 हजार प्रति खर्च। तीन रात और चार दिन सैर करवाई जाती है। प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट धार्मिक स्थलों के लिए छह रात, सात दिन का 25 हजार प्रति व्यक्ति पैकेज। (नोट : खानपान से लेकर होटल का किराया और परिवहन का खर्च तक इसमें शामिल है।) दोगुना हो गया होटलों का किराया, पैकेज 25 फीसदी तक महंगा नए साल के मद्देनजर होटलों का किराया भी दोगुना हो गया है। ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि पहले जो होटल का कमरा तीन हजार में बुक होता था, उसके लिए अब छह हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे में टूर पैकेज भी 25 फीसदी तक महंगा हो गया है। इनका यह है कहना पिछली बार की तुलना में इस बार बमुश्किल 10 फीसदी बुकिंग ही कश्मीर जाने के लिए हुई है। नए साल में धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए भी काफी बुकिंग हुई है। जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने वाले माघ मेला के लिए भी बुकिंग हुई है। - अनिरुद्ध रावत, अध्यक्ष, बुंदेलखंड ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन। नए साल पर धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए झांसीवासियों का रुझान ज्यादा है। इसके अलावा गोवा, जैसलमेर, मनाली, उत्तराखंड के नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी जाने के लिए भी बुकिंग हुई है। सारे ट्रैवल एजेंटों को मिलाकर 500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। - चंद्र सोनी, ट्रैवल एजेंट।

#CityStates #Jhansi #PreparationsForNewYearCelebrations #PlansToTravelOnNewYear #CelebrateNewYearHere #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 07:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए साल पर जश्न की तैयारी: रेत तो किसी को भा रही है बर्फबारी, धार्मिक स्थलों पर भी टेकेंगे मत्था #CityStates #Jhansi #PreparationsForNewYearCelebrations #PlansToTravelOnNewYear #CelebrateNewYearHere #VaranasiLiveNews