Abohar: ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में नववर्ष कार्यक्रम आयोजित, मुरली संदेश से हुई शुरुआत
ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र के राजयोग भवन में नववर्ष के शुभागमन पर वीरवार प्रातः आध्यात्मिकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत सेवा केंद्र की प्रभारी पुष्पलता बहन द्वारा मुरली संदेश से की गई। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका सुनीता बहन ने नववर्ष के महत्व और राजयोग भवन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भवन के 42 वें स्थापना दिवस पर एक बहुत बड़ा सपना साकार हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लेखक परिषद के प्रधान राज सदोष ने ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक दादा लेखराज (ब्रह्मा बाबा) का संदेश साझा करते हुए कहा कि हमें कारण को विकारण और समस्या को समाधान में बदलना है। यह तभी संभव है जब हम अपनी सभ्यता और संस्कृति के परिवेश में रहते हुए सकारात्मक विचारधारा को विकसित करें। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं केक काटकर किया गया। इस अवसर पर उपकेंद्र संचालिका दर्शना बहन, शालू बहन, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश कुमार शर्मा तथा डॉ. संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महक ने संगीतमय व्यायाम प्रस्तुत किया। सायरा ने “शिव बाबा की हो गई मैं” नृत्य प्रस्तुत किया। गुरुण ने “जब खुशियां दा हाल वेखो चारों पासे छा गया” गीत पर नृत्य कर समां बांध दिया। पीहू ने नृत्य गीत के माध्यम से “सब एक हों, सब नेक हों” की कामना व्यक्त की। दृष्टि ने बीती बातों को छोड़कर नए अध्याय की शुरुआत का संदेश दिया। छवि ने “आज आनंद का दिन आ गया” तथा महक ने “भोले बाबा तेरी क्या बात है” गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए।
#CityStates #Punjab #NewYearProgram #BrahmaKumarisServiceCenter #Abohar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 08:40 IST
Abohar: ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में नववर्ष कार्यक्रम आयोजित, मुरली संदेश से हुई शुरुआत #CityStates #Punjab #NewYearProgram #BrahmaKumarisServiceCenter #Abohar #VaranasiLiveNews
