New Year: काशी में नया साल...गंगा किनारे एक लाख के कमरे, होटल और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान

शहर में नए साल का जश्न शानदार होने वाला है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए शहर के सभी छोटे और बड़े होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं। छोटे लॉज में भी जगह नहीं मिल रही है। होटलों और रेस्टोरेंट्स में 31 की रात डांस पार्टी और कई कार्यक्रम होने हैं, जिसके कारण अधिकतर लोगों ने होटलों में एक महीने पहले से ही बुकिंग करा रखी है। वाराणसी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा के मुताबिक, नए साल पर होटल और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है। स्थिति यह है कि ऑनलाइन बुकिंग साइट्स कई बार क्रैश हो जा रही हैं। इसे देखते हुए कई लॉज और होटलों ने अपने कमरों के रेट दोगुने तक बढ़ा दिए हैं। कई होटलों के बाहर *हाउसफुल* का बोर्ड लटका हुआ है। आम दिनों में 1000 रुपये में मिलने वाले कमरे अब 2200 रुपये में मिल रहे हैं। जश्न के माहौल को देखते हुए होटल ग्राहकों को कई तरह के पैकेज भी दे रहे हैं।

#CityStates #Varanasi #NewYearParty2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year: काशी में नया साल...गंगा किनारे एक लाख के कमरे, होटल और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान #CityStates #Varanasi #NewYearParty2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews