Kangra News: नए साल का तोहफा, जिले के 1.53 लाख पेंशनरों को खातों में पहुंचे 68 करोड़ रुपये

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के हजारों पेंशनरों के लिए नए साल का तोहफा मिल गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का तीन महीने का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जिले के 1,52,998 पेंशनरों के खातों में 67.85 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है। हालांकि ई-केवाईसी न होने के कारण जिले के लगभग 25 हजार पेंशनरों को अभी भी खाली हाथ रहना पड़ा है।जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला के अनुसार इस बार कुल 1.53 लाख के करीब लाभार्थियों को पेंशन दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस बार केवल पुराने लाभार्थियों को ही बजट जारी किया गया है। वर्तमान में किसी भी नए लाभार्थी को इस सूची में शामिल कर लाभ नहीं दिया गया है।जिले में कुल 1.81 लाख पेंशन लाभार्थी हैं, लेकिन इस बार लगभग 25 हजार पेंशनरों की पेंशन अटक गई है। इसका मुख्य कारण ई-केवाईसी प्रक्रिया का पूरा न होना है। विभाग पिछले चार महीनों से इसके लिए जागरूक कर रहा है। शिमला मुख्यालय से उन्हीं लोगों की पेंशन जारी की गई है जिनका डाटा डिजिटल रूप से अपडेटेड था। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभार्थियों की पेंशन रुकी है, उन्हें केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही बकाया राशि दी जाएगी। कांगड़ा के पात्र पेंशनरों के खातों में राशि डाल दी गई है। जिन लोगों की ई-केवाईसी पेंडिंग है, उनकी पेंशन शिमला से ही जारी नहीं हो पाई है। केवाईसी प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। -साहिल मांडला, जिला कल्याण अधिकारी, कांगड़ापेंशन योजना-लाभार्थियों की संख्यावृद्धावस्था पेंशन-90,073विधवा, तलाकशुदा एवं अविवाहिता-24,520राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन-18,512दिव्यांग पेंशन-15,406राष्ट्रीय विधवा पेंशन-4,219राष्ट्रीय विकलांग पेंशन-204कुष्ठ रोगी-63ट्रांसजेंडर-01

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नए साल का तोहफा, जिले के 1.53 लाख पेंशनरों को खातों में पहुंचे 68 करोड़ रुपये #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews