नए साल का उल्लास: रूट डायवर्जन...काशी आने से पहले पढ़ लें ये खबर, सड़क से गंगा घाटों तक चेकिंग; अलर्ट जारी
Varanasi Traffic: नए साल के उत्सव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क रही। सड़क से लेकर गंगा घाटों तक विशेष चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था के तहत बुधवार की रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों, पब और रेस्टोरेंटों के बाहर पुलिस की गाड़ियां लगातार घूमती रहीं। छावनी क्षेत्र के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों और क्लबों में कार्यक्रमों के मद्देनजर एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड के साथ जांच की गई। प्रबंधकों को हिदायत दी गई कि यदि उनके होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में किसी प्रकार से कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, तो इसके जिम्मेदार वही होंगे। हर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की ड्यूटी लगी रही। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने शराब की दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ब्रेथ एनालाइजर से चारपहिया और दोपहिया वाहन चालकों की जांच की। वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई और हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाए। सिगरा, भेलूपुर, लंका, रामनगर और कोतवाली, दशाश्वमेध, चौक, चेतगंज, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम देर रात तक चक्रमण करती रही। साथ ही सिटी कमांड सेंटर से शहर के विभिन्न स्थानों की निगरानी भी की गई। काशी जोन में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती और अन्य प्रमुख स्थानों पर विशेष निगरानी रखी।
#CityStates #Varanasi #NewYearWishes2026 #RouteDiversionToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 21:50 IST
नए साल का उल्लास: रूट डायवर्जन...काशी आने से पहले पढ़ लें ये खबर, सड़क से गंगा घाटों तक चेकिंग; अलर्ट जारी #CityStates #Varanasi #NewYearWishes2026 #RouteDiversionToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
