New Year 2026: नए साल पर पति-पत्नी यहां करें निवेश, दोनों को मिलेगी हर महीने कुल 10 हजार रुपये की पेंशन

साल 2025 को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल के अवसर पर कई लोग अपनी जरूरतों के आधार पर कई तरह के रिजोल्यूशन लेते हैं। कुछ लोग फिटनेस के लिए जिम जॉइन करते हैं तो कुछ अपने भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने के लिए निवेश करने की शुरुआत करते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर परिवार के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करना चाहते हैं, तो अटल पेंशन योजना एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। अगर पति और पत्नी दोनों मिलकर इस योजना में एकसाथ निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद दोनों को मिलाकर हर महीने कुल 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है। अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र के बाद गारंटीड पेंशन मिलती है।

#Utility #National #PensionSchemeForCouple #MonthlyPensionInvestment #RetirementPlanIndia #GuaranteedPensionScheme #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2026: नए साल पर पति-पत्नी यहां करें निवेश, दोनों को मिलेगी हर महीने कुल 10 हजार रुपये की पेंशन #Utility #National #PensionSchemeForCouple #MonthlyPensionInvestment #RetirementPlanIndia #GuaranteedPensionScheme #VaranasiLiveNews