New Year 2026 Holidays: 2026 में हैं कितनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड, देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट
New Year 2026 Holiday Calendar : वर्ष 2026 की दस्तक के साथ ही लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि इस साल छुट्टियां कितनी मिलेंगी और घूमने का सही मौका कब आएगा नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं, बल्कि नई यात्राओं, फैमिली टाइम और खुद के लिए समय निकालने का मौका भी होता है। साल 2026 में भी राजपत्रित और अन्य अवकाशों की भरपूर सौगात मिलने जा रही है, जिससे नौकरीपेशा लोगों से लेकर छात्रों तक, हर कोई पहले से प्लानिंग कर सकता है। 2026 की छुट्टियों की सूची में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, क्रिसमस, बुद्ध पूर्णिमा, दशहरा, दिवाली, गुड फ्राइडे, गुरु नानक जयंती, ईद उल फितर, ईद उल जुहा, महावीर जयंती, मुहर्रम और पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं। इन अवकाशों की खास बात यह है कि कई छुट्टियां वीकेंड से जुड़कर लॉन्ग वीकेंड बना रही हैं, जो ट्रैवल और रेस्ट दोनों के लिए आदर्श हैं। अगर आप 2026 में परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं, तो यह जरूरी है कि छुट्टियों का कैलेंडर पहले से समझ लिया जाए। सही जानकारी के साथ आप कम छुट्टियों में भी ज्यादा घूम सकते हैं। आइए जानते हैं जनवरी 2026 से दिसंबर 2026 तक किस महीने में कितने अवकाश मिलेंगे और कौन सा महीना छुट्टियों के लिहाज से सबसे फायदेमंद साबित होगा।
#Lifestyle #National #NewYear2026 #Holidays #LongWeekand #NewYearCalendar2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 11:21 IST
New Year 2026 Holidays: 2026 में हैं कितनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड, देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट #Lifestyle #National #NewYear2026 #Holidays #LongWeekand #NewYearCalendar2026 #VaranasiLiveNews
