New Year 2026: क्यों खास है साल 2026 का पहला दिन ? जानिए किन राशियों की 1 जनवरी से बदलेगी तकदीर

New Year 2026: साल का पहला दिन हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व रखता है। यह दिन नई उम्मीदों, खुशियों और उमंगों के साथ एक नई शुरुआत का संकेत देता है। मान्यता है कि, नया साल जीवन को नई दिशा और नए अवसर प्रदान करता है, इसलिए इसका विशेष महत्व माना जाता है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी 1 जनवरी अत्यंत खास रहने वाला है, क्योंकि नववर्ष के पहले दिन कई शुभ और दुर्लभ ज्योतिष संयोग बन रहे हैं। इस दिन चतुर्ग्रही योग, बुधादित्य योग और सूर्य-मंगल युति का संयोग बना रहेगा। इसके साथ ही 1 जनवरी 2026 को प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा, जिससे महादेव की विशेष कृपा से वर्ष का शुभारंभ होगा। साल के पहले दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ रवि योग का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें किए गए पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का फल अवश्य प्राप्त होता है। इसके अलावा मन के कारक चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। कुल मिलाकर, 1 जनवरी 2026 का दिन सभी दृष्टि से अत्यंत शुभ और फलदायी रहने वाला है। हालांकि, इसका विशेष फल कुछ राशि वालों को प्राप्त हो सकता है। आइए इन लकी राशियों को जानते हैं।

#Predictions #National #NewYear2026 #LuckyZodiacSignInJanuary2026 #AstrologyPredictions2026 #LuckyZodiacSigns #NewYearHoroscope #LuckyZodiacSignOn2026FirstDay #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2026: क्यों खास है साल 2026 का पहला दिन ? जानिए किन राशियों की 1 जनवरी से बदलेगी तकदीर #Predictions #National #NewYear2026 #LuckyZodiacSignInJanuary2026 #AstrologyPredictions2026 #LuckyZodiacSigns #NewYearHoroscope #LuckyZodiacSignOn2026FirstDay #VaranasiLiveNews