New Year 2026: नए साल पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, घर में होगी बरकत

Paush Purnima 2026 Date: नया साल अपने साथ नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उम्मीदें लेकर आता है। माना जाता है कि नए साल की शुरुआत हम जिस तरह करते हैं, पूरे साल उसकी ऊर्जा बनी रहती है। खास बात ये है कि इस साल नए साल पर पौष पूर्णिमा का संयोग बन रहा है। इस माह की पूर्णिमा को अत्यंत शुभ तिथि माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस वर्ष पौष पूर्णिमा विशेष शुभ योग में पड़ रही है, जिससे इस दिन किए गए दान-पुण्य का महत्व और भी बढ़ जाता है। पौष पूर्णिमा पर राशि अनुसार दान करने से वर्ष भर धन-समृद्धि बनी रहती है। कब मनाई जाएगी पौष पूर्णिमा पौष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 2 जनवरी 2026 को शाम 6 बजकर 53 मिनट से होगी, जबकि इसका समापन 3 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर होगा। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए स्नान-दान की पौष पूर्णिमा 3 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। Makar Sankranti 2026:14 या 15 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति जानें शुभ मुहूर्त और दान का महत्व

#Astrology #National #Predictions #NewYear2026 #NewYear2026Upay #DaanUpayAccordingToZodiacSign #ZodiacWiseDonation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2026: नए साल पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, घर में होगी बरकत #Astrology #National #Predictions #NewYear2026 #NewYear2026Upay #DaanUpayAccordingToZodiacSign #ZodiacWiseDonation #VaranasiLiveNews