New Year 2026: रात में जैसे ही घड़ी की दोनों सुइयां आईं 12 पर, संगीत की धुनों पर जश्न में डूबा अलीगढ़

अलीगढ़ शहर में जश्न के साथ साल 2025 को विदाई दी गई और साल 2026 का स्वागत किया गया। रात में घड़ी की दोनों सुइयां जैसे ही 12 के अंक पर पहुंचीं, वैसे ही हैप्पी न्यू ईयर से पूरा माहौल गूंज उठा। इससे पहले किसी ने संगीत की धुनों पर ठुमके लगाए तो किसी ने मंदिरों व तीर्थ स्थलों पहुंचकर पूजा-पाठ किया और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। नए साल के जश्न के दौरान जहां जमकर जाम छलके तो युवाओं का जोश देखने लायक था। डीजे और फिल्मी गीतों की धुनों पर युवा जमकर झूमते नजर आए। होटल और रेस्टोरेंट में तो समय की पाबंदियां थीं, लेकिन शहर में कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दीं। हर किसी ने अपने ही अंदाज में नए साल का स्वागत किया। कई जगह लोगों ने आतिशबाजी भी की। आधी रात के बाद शहर में आतिशबाजी के धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं और आसमान पर सतरंगी छटा बिखरती नजर आई। सेंटर प्वाइंट चौराहे से लेकर मैरिस रोड तक बने होटल और रेस्टोरेंट में शाम ढलते ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। यही हाल शहर के रामघाट रोड, जीटी रोड और हाईवे पर बने होटलों का भी था। यहां लोगों ने अपने परिवार, दोस्तों के साथ नए साल पर पार्टी की। युवा जोड़ों ने कैंडल डिनर किया। रात 12 बजते ही लोगों ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया। शहर की हाउसिंग सोसाइटी एवं पॉश कॉलोनियों में गीत-संगीत व नृत्य की खूब महफिल सजी। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कई लोगों ने मंदिरों में भजन-कीर्तन के बीच नए साल का स्वागत कर मिष्ठान वितरित किया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर शाम से ही लोगों ने एडवांस मेसेज भेजकर बधाइयां देना शुरू कर दिया था। कई स्थानों पर जश्न के चलते जाम भी लगा रहा। हालांकि पुलिस के मुस्तैद रहने से जल्द ही यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई।

#CityStates #Aligarh #NewYear2026 #HappyNewYear2026 #NewYear2026Celebration #AligarhCity #DanceParty #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2026: रात में जैसे ही घड़ी की दोनों सुइयां आईं 12 पर, संगीत की धुनों पर जश्न में डूबा अलीगढ़ #CityStates #Aligarh #NewYear2026 #HappyNewYear2026 #NewYear2026Celebration #AligarhCity #DanceParty #AligarhNews #VaranasiLiveNews