Chandigarh-Haryana News: एचकेआरएन पोर्टल पर एरियर बिल प्रक्रिया के लिए नई एसओपी जारी
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने एरियर बिलों के निपटान को लेकर नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी की है। यह प्रक्रिया अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।निगम ने सभी अधीक्षण अभियंताओं (एसई) और डीडीओ को निर्देश दिए हैं कि एरियर भुगतान की प्रक्रिया तय नियमों के अनुसार ही पूरी की जाए। नई व्यवस्था के तहत सबसे पहले संबंधित डीडीओ कार्यालय एरियर बिल तैयार कर एसई को भेजेगा। एसई जांच के बाद यदि भुगतान उचित पाएंगे तो बिल वापस डीडीओ को भेजेंगे।इसके बाद डीडीओ एचकेआरएन पोर्टल पर एरियर से जुड़ा अनुरोध दर्ज करेंगे। अंत में मुख्यालय स्तर पर एडमिन विंग द्वारा एचओडी लॉगिन से बिल को मंजूरी दी जाएगी। निगम ने सभी अधिकारियों से निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। यह आदेश मुख्य अभियंता (प्रशासन) की मंजूरी से जारी किया गया है।
#NewSOPIssuedForArrearBillProcessingOnHKRNPortal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:51 IST
Chandigarh-Haryana News: एचकेआरएन पोर्टल पर एरियर बिल प्रक्रिया के लिए नई एसओपी जारी #NewSOPIssuedForArrearBillProcessingOnHKRNPortal #VaranasiLiveNews
