Reed Snake: मिजोरम में खोजी गई नई रीड स्नेक प्रजाति, भारत के सरीसृप जीव-जंतुओं में हुआ विस्तार

Calamaria Mizoramensis: मिजोरम के वैज्ञानिकों की एक टीम ने रूस, जर्मनी और वियतनाम के शोधकर्ताओं के सहयोग से राज्य में रीड स्नेक की नई प्रजाति की पहचान की है। इस खोज से लंबे समय से चली आ रही वर्गीकरण संबंधी गलतियों को सुधारा गया है और भारत के सरीसृप जीव-जंतुओं में एक पहले से अज्ञात प्रजाति को शामिल किया गया है। मिजोरम विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और शोध दल के प्रमुख एचटी लालरेमसांगा के अनुसार, इस नई प्रजाति का नाम कैलामरिया मिजोरामेंसिस रखा गया है, जो राज्य के नाम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि गहराई से शरीर के आकार की जांच और DNA विश्लेषण के बाद यह निष्कर्ष सोमवार को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिका जूटैक्सा में प्रकाशित हुआ।

#Education #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



Reed Snake: मिजोरम में खोजी गई नई रीड स्नेक प्रजाति, भारत के सरीसृप जीव-जंतुओं में हुआ विस्तार #Education #National #VaranasiLiveNews