Hathras City Station: शहर में होगा बड़ा बदलाव, मौजूदा हाथरस सिटी स्टेशन होगा बंद, अब यहां होगा उसका निर्माण
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड के दोहरीकरण की प्रक्रिया का सर्वे पूरा हो चुका है। इस सर्वे के अंतर्गत हाथरस में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है। शहर में मौजूद हाथरस सिटी स्टेशन को दोहरीकरण के अंतर्गत खत्म कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर मथुरा रोड पर करीब तीन किलोमीटर दूर भगवंतपुर के निकट न्यू हाथरस सिटी स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की इस योजना में हाथरस सिटी स्टेशन के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सर्वे के अनुसार हाथरस सिटी स्टेशन परिसर में अतिरिक्त ट्रैक बिछाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है। इसी कारण विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में मथुरा रोड पर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई है। प्रस्तावित न्यू हाथरस सिटी स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहां करीब पांच रेलवे ट्रैक होंगे, जिससे पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पार्किंग, टिकट काउंटर और अन्य यात्री सुविधाओं को भी नए सिरे से विकसित किया जाएगा। रेलवे का उद्देश्य है कि दोहरीकरण के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन निर्बाध और तेज हो सके। मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की डीपीआर फाइनल स्टेज में है। इसकी जिम्मेदारी लखनऊ रेलवे के निर्माण विभाग को दी जा सकती है। यह निर्णय काफी बड़ा है। जाहिर सी बात है कि इससे बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं।- संजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर मंडल दो स्टेशन वर्किंग में नहीं रह सकते, एक ही स्टेशन वर्किंग में रहेगा। प्राइम स्टेशन न्यू हाथरस सिटी होगा। वर्तमान स्टेशन को खत्म कर हाॅल्ट में तब्दील किया जा सकता है। आवश्यकता न होने पर बाद में हॉल्ट खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन इसमें अभी बहुत लंबा समय लगेगा।-मनोज कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
#CityStates #Hathras #HathrasCityRailwayStation #HathrasNews #BhagwantpurHathras #NewHathrasCityRailwayStation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 11:03 IST
Hathras City Station: शहर में होगा बड़ा बदलाव, मौजूदा हाथरस सिटी स्टेशन होगा बंद, अब यहां होगा उसका निर्माण #CityStates #Hathras #HathrasCityRailwayStation #HathrasNews #BhagwantpurHathras #NewHathrasCityRailwayStation #VaranasiLiveNews
