Prayagraj : हरदोई और शाहजहांपुर में खुलेंगे नए राजकीय डिग्री कॉलेज, कौशांबी में निर्माण कार्य को मिली रफ्तार

प्रदेश में उच्च शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक अहम कदम उठाया है। निदेशालय ने प्रदेश के हरदोई और शाहजहांपुर जिले में दो नए राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके साथ ही निर्माणाधीन कॉलेजों के लिए बजट की दूसरी किश्त भी जारी कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिन दो नए स्थानों पर कॉलेज खोलने की योजना बनाई है, उनमें हरदोई के शाहाबाद और शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर है। फिलहाल यह प्रस्ताव शासन के पास विचाराधीन है और विभाग को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। नए प्रस्तावों के अलावा, प्रदेश में पहले से बन रहे तीन राजकीय कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाने की कवायद भी शुरू हो गई है। आगरा के सिंघावली बटेश्वर, गाजियाबाद के दादरी (जार्चा) और कौशांबी के मूरतगंज में बन रहे कॉलेजों पर प्रति कालेज लगभग 13 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इन कॉलेजों के लिए शासन द्वारा पहले ही दो-दो करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की जा चुकी थी। कौशांबी (मूरतगंज) में बन रहे कॉलेज के निर्माण कार्य को गति देने के लिए 5 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त भेज दी गई है। इससे निर्माण कार्य समय पर पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नए कॉलेजों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही शासन से इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

#CityStates #Prayagraj #HardoiNewsToday #NewDegreeCollegeInUp #HigherEducationSchool #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : हरदोई और शाहजहांपुर में खुलेंगे नए राजकीय डिग्री कॉलेज, कौशांबी में निर्माण कार्य को मिली रफ्तार #CityStates #Prayagraj #HardoiNewsToday #NewDegreeCollegeInUp #HigherEducationSchool #VaranasiLiveNews