Prayagraj : नई दिल्ली की भगदड़ जैसे 2013 महाकुंभ में प्रयागराज जंक्शन पर भी हुआ था हादसा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ ने 12 वर्ष पूर्व प्रयागराज जंक्शन पर मची भगदड़ की याद दिला दी। प्रयागराज जंक्शन पर वर्ष 2013 महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ हुई थी। उसमें 42 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, जबकि 46 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए। ठीक 12 वर्ष बाद, 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज जंक्शन पर 10 फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौटती भीड़ में तिल रखने की भी जगह नहीं थी। प्लेटफाॅर्म नंबर चार-छह की ओर जाने वाले फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों के आमने-सामने आ जाने से लोग इधर-उधर भागने लगे और सीढि़यों पर गिर गए। कुछ लोग ओवरब्रिज से नीचे गिरे तो कई भगदड़ में कुचल गए। तब रेलिंग टूटने की अफवाह भी सामने आई थी। जंक्शन पर तैनात रहे सेवानिवृत्त रेलकर्मी प्रमोद कुमार बताते हैं कि शाम सात बजे के आसपास मची भगदड़ के भयावह मंजर में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करें। सेवानिवृत्त रेलकर्मी एसपी श्रीवास्तव ने बताया, तब राजधानी एक्सप्रेस से चादर उतारकर मृत श्रद्धालुओं के शरीर को ढका गया था। उमरे के सीनियर पीआरओ डाॅ. अमित मालवीय बताते हैं कि 2013 की भगदड़ के बाद से ही यात्रियों का क्राॅस मूवमेंट रोकने के लिए रेलवे ने प्रत्येक कुंभ व माघ मेला के स्नान पर्वों पर एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था लागू की। इस बार महाकुंभ में भी प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज आदि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन के एक ओर से प्रवेश तो दूसरी तरफ से निकासी दी जा रही है।

#CityStates #Prayagraj #DelhiStampede #NewDelhiRailwayStationStampede #Stampede #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : नई दिल्ली की भगदड़ जैसे 2013 महाकुंभ में प्रयागराज जंक्शन पर भी हुआ था हादसा #CityStates #Prayagraj #DelhiStampede #NewDelhiRailwayStationStampede #Stampede #VaranasiLiveNews