'सामान ढोने वाले ठेले से ढोए शव': 44 वर्षों में नहीं देखी कभी ऐसी भीड़; कुलियों ने बताई भगदड़ की खौफनाक कहानी

Stampede at New Delhi Railway Station News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात अफरा-तफरी मच गई, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के दौरान कई लोगों ने बेहोश लोगों को ट्रेन के अंदर और भीड़ से बाहर निकाला। सबसे ज्यादा स्टेशन पर मौजूद कुलियों ने लोगों की मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को लेकर उस वक्त के माहौल को लेकर आंखों देखी सारी बात बताई। एक कुली ने बताया कि 44 सालों में मैंने कभी इतनी भीड़ नहीं देखी। दूसरे कुली ने कहा कि हमने हाथों पर शव ढोए।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiStationStampede #NewDelhiRailwayStationNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'सामान ढोने वाले ठेले से ढोए शव': 44 वर्षों में नहीं देखी कभी ऐसी भीड़; कुलियों ने बताई भगदड़ की खौफनाक कहानी #CityStates #DelhiNcr #DelhiStationStampede #NewDelhiRailwayStationNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews