Chamba News: न्यू बस स्टैंड बना बीमारियों का गढ़, स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह फेल
चंबा। न्यू बस स्टैंड चंबा में स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत बेहद शर्मनाक तस्वीर पेश कर रही है। आलम यह है कि यहां एक तरफ दीवार पर कचरा न फेंके जैसा चेतावनी बोर्ड लगा हुआ है। वहीं ठीक उनके नीचे कचरे का ढेर लगा हुआ है। यह नजारा न केवल नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यात्रियों की सेहत के लिए भी बड़ा खतरा बन चुका है। बस स्टैंड परिसर में रखे टीन के डस्टबिन पूरी तरह भर चुके हैं। कचरे के ऊपर मक्खियां मंडरा रही हैं। बदबू इतनी तेज है कि यात्रियों का बैठना तक मुश्किल हो गया है। कई यात्री मजबूरी में गंदगी के बीच बैठकर बस का इंतजार कर रहे हैं। यहां सब्जियों के छिलके, गीला कचरा, प्लास्टिक एक ही जगह फैले हुए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि बस स्टैंड पर फैली गंदगी को परिवहन निगम भी नजरअंदाज कर रहा है।बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों में हेमा देवी, दया देवी, मीना कुमारी, राज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार का कहना है कि यहां नियमित सफाई नहीं होती। दिनभर बदबू फैली रहती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों को डर है कि इस गंदगी से मलेरिया और अन्य बीमारियां फैल सकती हैं। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि सफाई ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे कि हर दिन बस स्टैंड में नियमित रूप से सफाई करवाई जाए।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:39 IST
Chamba News: न्यू बस स्टैंड बना बीमारियों का गढ़, स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह फेल #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
