बंदरों की दहशत: घर बने पिंजड़े, लोगों को लगवानी पड़ी जालियां; बाहर निकलने से डर रहे बच्चे
आगरा के यमुना किनारा रोड पर सोमवार को बंदरों के उत्पात में छत की दीवार गिरने से राहगीर की जान चली गई थी। घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। बंदरों से जान जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में पुराने शहर के कई इलाकों में लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। इस कारण किसी ने घरों की बालकनी पर लोहे की जाली लगा रखी है तो कोई अपने साथ एयरगन भी लेकर चलता। इसके बावजूद बंदर घरों से सामान ले जाने के साथ ही लोगों पर हमला भी करते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की टीम कभी बंदरों को नहीं पकड़ती है।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #MonkeysInAgra #MonkeysTerror #MankeysAttack #House #People #PanicInPeople #MonkeysInTajMahal #ForestDepartment #बंदरोंकाआतंक #बंदरोंकाउत्पात #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 08:30 IST
बंदरों की दहशत: घर बने पिंजड़े, लोगों को लगवानी पड़ी जालियां; बाहर निकलने से डर रहे बच्चे #CityStates #Agra #UttarPradesh #MonkeysInAgra #MonkeysTerror #MankeysAttack #House #People #PanicInPeople #MonkeysInTajMahal #ForestDepartment #बंदरोंकाआतंक #बंदरोंकाउत्पात #VaranasiLiveNews
