Meerut News: मिठाई की दुकान पर सो रहे नेपाल निवासी कारीगर की मौत

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में दिल्ली स्वीट्स की दुकान में सो रहे नेपाल निवासी कारीगर गोपाल (45) की शनिवार रात को मौत हो गई। रविवार सुबह वह मृत मिला। वह बीते 15 वर्षों से इसी दुकान पर काम कर रहा था। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।जागृति विहार में दिल्ली स्वीट्स के मालिक मयूर विहार निवासी शुभम ने बताया कि नेपाल निवासी गोपाल उनकी दुकान पर 15 साल से कारीगर था। वह फिलहाल शहर में जय भीम नगर में किराए के मकान में रहता था। शुभम को शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि उनका कारीगर नशे में पड़ा हुआ है। इसके बाद अन्य कारीगर उसे उठाकर दुकान के गोदाम में ले गए थे, जहां वह सो गया। रविवार सुबह जब दुकान खोली गई और उसे जगाने का प्रयास किया गया, तो वह नहीं उठा। इसके बाद शुभम ने मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बताया कि गोपाल की पत्नी पहले उसके साथ मेरठ में किराए के मकान में रहती थी। हालांकि, कुछ समय पहले घरेलू विवाद के कारण वह उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से गोपाल अकेला रह रहा था। उसका बेटा मुंबई में नौकरी करता है, उसे जानकारी दे दी है। उसका बहनोई भी इसी दुकान पर काम करता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

#NepaleseArtisanDiesWhileSleepingAtSweetShop #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मिठाई की दुकान पर सो रहे नेपाल निवासी कारीगर की मौत #NepaleseArtisanDiesWhileSleepingAtSweetShop #VaranasiLiveNews