Nepal Politics: चुनाव से पहले नेपाल की राजनीति में बड़ा उलटफेर, महज दस दिनों में RSP और UNP की अलग हुई राहें
नेपाल में इसी साल 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले देशभर की राजनीति में गर्माहट तेज है। इसी बीच नेपाल कीराजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम भीसामने आया है। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और उज्यालो नेपाल पार्टी के बीच होने वाला विलय महज दो हफ्ते के भीतर ही टूट गया है। आरएसपी का नेतृत्व रवि लामिछाने कर रहे हैं, जबकि उज्यालो नेपाल पार्टी के नेता कुलमान घीसिंग हैं। इस बात की जानकारी नेपाल के पूर्व ऊर्जा और जल संसाधन मंत्री कुलमान घीसिंगने शनिवार को काठमांडू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने घोषणा की किवे और उनकी टीम अब आरएसपी से अलग हो चुके हैं। घीसिंग ने साफ और स्पष्ट कहा कि दोनों पार्टियों के बीच विलय की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने पूरी लचीलापन दिखाया, लेकिन दोनों पार्टियां साथ आगे बढ़ने पर सहमत नहीं हो सकीं। घीसिंग ने बताया कि उनकी पार्टी 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव में नेपाल की सभी 165 प्रत्यक्ष चुनावी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि वे खुद काठमांडू-3 सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।राजधानी काठमांडू में कुल 10 निर्वाचन क्षेत्र हैं। ये भी पढ़ें:-लैटिन अमेरिका में अशांति: 'वैश्विक युद्ध रोकने के लिए अहम', ट्रंप से मुलाकात से पहले बोले कोलंबियाई राष्ट्रपति घीसिंग ने सुशीला कार्की की पार्टी से दिया था इस्तीफा बता दें कि घीसिंग ने हाल ही में सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली कैबिनेट से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। इससे पहले, पिछले महीने काठमांडू के मेयर बालेन शाह और कुलमान घीसिंग के बीच आगामी चुनाव मिलकर लड़ने के लिए एक एकीकरण समझौता भी हुआ था। आरएसपी ने काठमांडू मेयर बालेन शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जिसे लेकर भी राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। ये भी पढ़ें:-US Aggression: क्या पुतिन के खिलाफ भी वेनेजुएला जैसी कार्रवाई कर सकती है अमरीकी सेना ट्रंप के जवाब ने चौंकाया पार्टी का विलय क्यों टूटा वहीं विलय टूटने की असली वजह बताते हुए घीसिंग ने कहा कि आरएसपी ने समावेशिता और संघीय व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर एक अतिरिक्त समझौते की उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया। इसी कारण दोनों दलों के बीच एकता संभव नहीं हो पाई। कुल मिलाकर, इस घटनाक्रम ने नेपाल की चुनावी राजनीति को और दिलचस्प बना दिया है और आने वाले दिनों में इसका असर चुनावी समीकरणों पर साफ तौर पर दिख सकता है। अन्य वीडियो
#World #International #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:55 IST
Nepal Politics: चुनाव से पहले नेपाल की राजनीति में बड़ा उलटफेर, महज दस दिनों में RSP और UNP की अलग हुई राहें #World #International #VaranasiLiveNews
