Chamba News: भरमौर अस्पताल में न ऑपरेशन और न अल्ट्रासाउंड की सुविधा
भरमौर (चंबा)। चार महीने पहले भरमौर अस्पताल में ऑपरेशन और अल्ट्रासाउंड सुविधा की उम्मीद जगी थी, जो अब दम तोड़ने लगी है। सरकार के आदेशों के बाद भी एनेस्थीसिया और रेडियोलॉजिस्ट ने यहां ज्वाइन नहीं किया है। इसके चलते न तो यहां मरीजों के ऑपरेशन हो पा रहे हैं और नहीं अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल पाई है। अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी मरीजों को 60 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ रहा है। हालांकि, अस्पताल में सर्जरी व गायनी के विशेषज्ञ मौजूद हैं। ऑपरेशन के लिए मरीज को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया की आवश्यक्ता होती है जो सुविधा यहां पर उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार से लाखों की अल्ट्रासाउंड मशीन तो पड़ी है लेकिन उसे चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है। क्षेत्र की 29 पंचायतों की हजारों आबादी इस असुविधा का दंश झेल रही है। लोगों में सुरेश कुमार, चैन लाल, हंसराज, योगराज, केवल, सुरेंद्र, भाग सिंह और प्रेम लाल ने बताया कि नागरिक अस्पताल क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। किसी भी घटना, दुर्घटना के घायल को सबसे पहले यहीं इलाज के लिए लाया जाता है। ऐसे में यहां विशेषज्ञों का होना काफी जरूरी है। अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवती महिलाएं लंबी दूरी तय कर रही हैं। पिछले साल चंबा में अल्ट्रासाउंड करवाकर लौट रही गर्भवती महिला की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। यदि यहां अल्ट्रासाउंड सुविधा होती तो तो शायद उसकी जान बच जाती। खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर दिवेश ने बताया कि सरकार ने जिन विशेषज्ञों के ऑर्डर निकाले थे, उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। इस बावत सरकार ही आगामी फैसला ले सकती है। विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसके परिणाम स्वरूप यहां डॉक्टरों की नियुक्ति भी हुई है। सरकार यहां डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने को गंभीर नहीं है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 22:46 IST
Chamba News: भरमौर अस्पताल में न ऑपरेशन और न अल्ट्रासाउंड की सुविधा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
