Bareilly News: खुद को मेंथा व्यापारी बताकर नीटू ने की करोड़ों की हेराफेरी

बरेली। भुता थाना क्षेत्र से जुड़े बोगस फर्म के धंधे का आरोपी जलालाबाद निवासी नीटू गुप्ता भाग निकला है। खुद को मेंथा व खाद्यान्न कारोबारी के तौर पर स्थापित कर साजन नाम की फर्म चलाने वाले नीटू के कई रिश्तेदार भी भूमिगत हो गए हैं। भुता थाने में दर्ज मामले की विवेचना के साथ ही पुलिस उन बोगस फर्मों व खातों को भी खंगाल रही है, जिनसे करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ है। कई बोगस फर्में खाद्यान्न, निर्माण व मेंथा व्यवसाय से जुड़े लोगों की हैं। इन लोगों ने अपने कर्मचारियों के नाम से इन्हें कागजों में संचालित कर रखा है। इनके जरिये सरकार को भी राजस्व का चूना लगा रहे हैं। अब तक सवा दो सौ करोड़ रुपये का खेल सामने आ चुका है।शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी नीटू गुप्ता की पुलिस तलाश कर रही है। उसने साजन नाम की फर्म के जरिये 88 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर दिखाया है। इसमें उसने खुद को मेंथा व्यवसायी के तौर पर दर्शाया है। वह खुद को खाद्यान्न व्यापारी के तौर पर भी पेश करता है। वह जेल भेजे गए अमित गुप्ता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। उससे जुड़े शुभम गुप्ता, विजय गुप्ता, सुमित गुप्ता व कमल गुप्ता आदि के नाम भी फर्में निकल रही हैं। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि कई जगह से जानकारी मांगी गई है। ब्यूरो

#NeetuMisappropriatedCroresOfRupeesByPretendingToBeAMenthaTrader #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: खुद को मेंथा व्यापारी बताकर नीटू ने की करोड़ों की हेराफेरी #NeetuMisappropriatedCroresOfRupeesByPretendingToBeAMenthaTrader #VaranasiLiveNews