बरेली नीलम हत्याकांड: 'मुझे नहीं लगता ज्यादा दिन जिंदा रहूंगी...', मृतका की बेटी ने जताया जान का खतरा

बरेली के नीलम हत्याकांड मामले में मृतका की बेटी मनी सक्सेना ने सीएम हेल्पलाइन पर नई शिकायत के साथ ही वीडियो वायरल किया है। उसने आरोप लगाया है कि जेल में बंद उसका पति मनमोहन जब कोर्ट में आता है तो उसे धमकाता है। आरोपी साक्षी शुक्ला आदि के परिवार के लोग समझौते का दबाव बना रहे हैं। उसे जान का खतरा है। बता दें कि नीलम सक्सेना को उसके दामाद मनमोहन ने कार से कुचल कर मार डाला था। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली मनी सक्सेना का अपने पति मनमोहन से विवाद चल रहा था। 25 सितंबर को मनी अपने परिवार वालों के साथ मनमोहन के पास जा रही थी।इससे पहले मनमोहन ने धमकाया था कि अगर वह उसके घर आई तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। मनी की मां नीलम अपने पति अनिल और बेटे मुकुल के साथ बाइक पर थी। आरोप है कि मनमोहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार कर नीलम को कुचल दिया। उनकी मौके पर मौत हो गई।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NeelamMurderCase #Police #Lci1 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली नीलम हत्याकांड: 'मुझे नहीं लगता ज्यादा दिन जिंदा रहूंगी...', मृतका की बेटी ने जताया जान का खतरा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NeelamMurderCase #Police #Lci1 #VaranasiLiveNews