CREA Report: प्रदूषण की असली वजह दिल्ली नहीं...65 फीसदी बाहर से आया; राजधानी की जहरीली हवा पर बड़ा खुलासा

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2025 में दिल्ली के कुल वायु प्रदूषण का लगभग 65 फीसदी हिस्सा शहर के बाहर के स्रोतों से आया, जबकि शहर के भीतर के स्थानीय स्रोतों का योगदान केवल 35 फीसदी रहा। यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि दिल्ली की प्रदूषण समस्या से निपटने के लिए केवल स्थानीय उपायों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है। बाहरी प्रदूषण का बढ़ता प्रभाव सीआरईए द्वारा उपलब्ध कराए गए विश्लेषण के अनुसार, सर्दियों के दौरान डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के आंकड़ों ने इस बात की पुष्टि की कि 2025 में दिल्ली के भीतर उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की तुलना में बाहरी इलाकों से आने वाला प्रदूषण अधिक प्रभावी रहा। यह स्थिति राजधानी की वायु गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती है।

#CityStates #Delhi #DelhiAirPollution #ReportOnDelhiAirPollution #CenterForResearchOnEnergyAndCleanAir #ExternalEffectsInDelhiPollution #DelhiPollutionCreaReport #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CREA Report: प्रदूषण की असली वजह दिल्ली नहीं...65 फीसदी बाहर से आया; राजधानी की जहरीली हवा पर बड़ा खुलासा #CityStates #Delhi #DelhiAirPollution #ReportOnDelhiAirPollution #CenterForResearchOnEnergyAndCleanAir #ExternalEffectsInDelhiPollution #DelhiPollutionCreaReport #VaranasiLiveNews