Lucknow News: एनसीसी कैडेटों का बढ़ाया उत्साह, हुनर को सराहा
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। गोसाईंगंज के लाला महादेव महाविद्यालय में आयोजित शिविर के सातवें दिन बृहस्पतिवार को एनसीसी यूपी के प्रमुख ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने क्वार्टर गाडे का निरीक्षण कर कैडेटों का उत्साह बढ़ाया।मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को निरीक्षण पर पहुंचे ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निणायक की भूमिका निभाई। थीम विकसित भारत@2047 रही. जिसमें कैडेटों के बनाई रंगोली व पोस्टरों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर मुस्कान खत्री और उनके ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैडेट महक एवं पलक ने रिदमिक योग की प्रस्तुति दी, जिसे ग्रुप कमांडर ने काफी सराहा। विद्यालय के प्रबंधक अंबिका प्रसाद वमा ने भी संगीतमय प्रस्तुति दी। कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार पाठक एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कनेल कविता रामपुत्रा के साथ-साथ सूबेदार मेजर वाल बहाद्र राणा, सूबेदार मेजर ओम प्रकाश यादव, कैंप एजुडेंट लेफ्टिनेंट प्रतिमा शमा, लेफ्टिनेंट स्तुति वाजपेई आदि को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। शिविर में 470 कैडेटों ने गुप कमांडर से वातचीत की। एनसीसी कैडेटों का बढ़ाया उत्साह, हुनर को सराहा एनसीसी कैडेटों का बढ़ाया उत्साह, हुनर को सराहा एनसीसी कैडेटों का बढ़ाया उत्साह, हुनर को सराहा
#Ncc #Lko #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:40 IST
Lucknow News: एनसीसी कैडेटों का बढ़ाया उत्साह, हुनर को सराहा #Ncc #Lko #VaranasiLiveNews
