NBSE Board Exam Dates: नगालैंड बोर्ड परीक्षा डेट शीट जारी, जानें कब शुरू होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं

NBSE Nagaland Board Exam 2023 Date Sheet: नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं और कक्षा 11वीं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। एनबीएसई कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं क्रमशः नौ मार्च, 2023 जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च, 2023 से शुरू होंगी। उम्मीदवार बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत टाइम-टेबल आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर देख सकते हैं। नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 10 मार्च, 2023 से 22 मार्च, 2023 तक आयोजित करेगा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा विज्ञान के पेपर से शुरू होगी और छठे विषय के साथ समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च, 2023 से शुरू होंगी और 31 मार्च, 2023 तक चलेंगी। छात्र ध्यान दें कि एनबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और वोकेशनल विषय के साथ समाप्त होगी। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षाएं नौ मार्च, 2023 से शुरू होंगी और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अधिकांश पेपरों के लिए पेपर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर समय, विषय आदि के साथ पूरी डेट शीट देख सकते हैं। अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण तिथि में कोई भी परिवर्तन एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा।

#Education #National #Nbse #NagalandBoard #BoardExam #BoardExam2023 #BoardExamDateSheet #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NBSE Board Exam Dates: नगालैंड बोर्ड परीक्षा डेट शीट जारी, जानें कब शुरू होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं #Education #National #Nbse #NagalandBoard #BoardExam #BoardExam2023 #BoardExamDateSheet #VaranasiLiveNews