Kullu News: कुल्लू में नवोदय निशुल्क कोचिंग शिविर का आगाज
उप निदेशक शिक्षा प्रारंभिक सुनील दत्त ने किया शिविर का शुभारंभसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढालपुर में नवोदय प्रवेश परीक्षा की निशुल्क कोचिंग शुरू हो गई है। शिविर का आगाज़ उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुनील दत्त ने किया। टीचर होम कमेटी सरवरी की ओर से आयोजित किए जा रहे शिविर में 40 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। टीचर होम कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने बताया कि कमेटी की ओर से नवोदय परीक्षा तैयारियों को लेकर वर्ष 2017 से निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इस कोचिंग में सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में अब तक कमेटी की ओर से दी गई निशुल्क कोचिंग के माध्यम से अब तक 30 बच्चों का नवोदय में चयन हो चुका है। इसी कड़ी में इस बार भी शिविर का आगाज कर दिया गया है। इसमें 12 जनवरी तक लगातार कोचिंग चलेगी और उसके बाद आने वाले समय में भी छुट्टियों के दिनों में बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। उप निदेशक प्रारंभिक सुनील दत्त ने कहा कि इस तरह की कोचिंग आने वाले समय में बच्चों की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भी काम आएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों में बच्चों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। भले ही नवोदय में चयन न भी हो तो आने वाले समय में बच्चों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस की परीक्षाओं में भी काम आएगा। इस मौके पर टीचर होम कमेटी से जुडे़ करतार सिंह ठाकुर, केडी महंत, टेढ़ी सिंह सहित अन्य अध्यापक और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।--
#NavodayaFreeCoachingCampBeginsInKullu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:01 IST
Kullu News: कुल्लू में नवोदय निशुल्क कोचिंग शिविर का आगाज #NavodayaFreeCoachingCampBeginsInKullu #VaranasiLiveNews
