नेशनल वॉलीबॉल: खिताब की दहलीज पर पहुंचीं रेलवे और केरल की महिला-पुरुष वर्ग की टीमें, फाइनल आज
Senior National Volleyball Championship: गत चैंपियन केरल की महिला टीम ने जोरदार मुकाबले में हरियाणा को 3-0 से परास्त कर 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया जहां रविवार को उसका सामना अंतरराष्ट्रीय सितारों से सुसज्जित भारतीय रेलवे की टीम से होगा। शनिवार को ही सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे की टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी राजस्थान को 3-1 से शिकस्त दे खिताबी दहलीज पर पहुंच गई। उधर, पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रेलवे ने सर्विसेज को कांटे की टक्कर में 3-2 से हरा फाइनल का टिकट हासिल किया। इस जीत के साथ ही रेलवे की टीम दोहरे खिताब की दहलीज पर पहुंच गई है। उधर, अंतिम सेमीफाइनल मुकाबले में केरल ने पंजाब को सीधे सेट में 3-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। अब रेलवे और केरल की महिला-पुरुष टीमों के पास दोहरा खिताब हासिल करने का मौका है। महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मैच की शुरुआत से ही केरल की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। केरल की अटैकर अनाघा आर. ने पूरे मैच के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की वाहवाही लूटी। उनके दमदार स्मैश और सटीक सर्विस का हरियाणा के पास कोई जवाब नहीं था। खेल के पहले दो सेट केरल ने 25-19 और 25-21 से आसानी से अपने नाम किए। तीसरा सेट इस चैंपियनशिप के सबसे यादगार सेटों में से एक रहा। हार की कगार पर खड़ी हरियाणा की टीम ने पलटवार किया और स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया। हरियाणा की ओर से निशा और पूजा ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन निर्णायक क्षणों में केरल की अन्न मैथ्यू, एंजल थॉमस और एनवी जैकब के अनुभव ने मैच केरल के पक्ष में मोड़ दिया। केरल ने यह सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। उधर, हरियाणा की लिबेरो सविता और तनु राठी ने अपनी टीम के लिए अहम अंक जुटाए।
#CityStates #Varanasi #Volleyball #SportsNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 00:46 IST
नेशनल वॉलीबॉल: खिताब की दहलीज पर पहुंचीं रेलवे और केरल की महिला-पुरुष वर्ग की टीमें, फाइनल आज #CityStates #Varanasi #Volleyball #SportsNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
