नेशनल वॉलीबॉल गेम: 200 खिलाड़ियों की औसत हाइट है 7 फीट, कई राज्यों से आए प्रतिभागी; पीएम को गया था पहला न्योता
National Volleyball Game in Varanasi: काशी में हो रहे 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल गेम में देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों में 200 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी औसत हाइट लगभग सात फीट है। सर्वाधिक औसत हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और केरल के खिलाड़ियों की है। टीम में ऊंचे कद के खिलाड़ियों का चयन करना पहली प्राथमिकता होती है। क्योंकि ये खिलाड़ी गेम के दौरान यूनिविर्सल, अटैकर, सैटर, सेंटर ब्लॉकर और नेट के करीब ज्यादा तेज हिट कर सकते हैं। इस पर यूपी टीम के कोच और राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान ग्वालियर में बायोमैकेनिकल खेल विभाग में कार्यरत डॉ. अमर कुमार ने बताया कि वॉलीबॉल में ऊंचे कद का खिलाड़ी ब्लॉक करने और रिएक्शन देने में कम ऊंचाई के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा बेहतर होता है। सबसे ज्यादा हाइट सेंटर ब्लॉकर की होती है। इसके बाद यूनिविर्सल, अटैकर, सैटर और सबसे कम हाइट का खिलाड़ी लिब्रो की होती है। लिब्रो की कम हाइट इसलिए, क्याोंकि वे जमीन के जितना करीब होंगे उतना ही तेज एक्शन होगा।
#CityStates #Varanasi #NationalVolleyballGame2025 #PmModi #Bjp #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:09 IST
नेशनल वॉलीबॉल गेम: 200 खिलाड़ियों की औसत हाइट है 7 फीट, कई राज्यों से आए प्रतिभागी; पीएम को गया था पहला न्योता #CityStates #Varanasi #NationalVolleyballGame2025 #PmModi #Bjp #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
