वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जोरदार अटैक, सटीक सर्विस और मजबूत ब्लॉक से यूपी की बेटियों ने जीते लीग के अपने चारों मैच

शानदार अटैक, सटीक सर्विस और मजबूत ब्लॉक के दम पर मेजबान यूपी की बेटियों ने बुधवार को कमाल कर दिया। बेटियों ने लीग के चारों मैच जीतकर 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यूपी टीम ने सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर देर शाम खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में आंध्र प्रदेश को सीधे सेटों में हराया है। आंध्र के खिलाफ टीम की कप्तान प्रियंका दहिया ने अटैक, नीतू ने ब्लॉक और खुशबू ने यूनिवर्सल का मोर्चा संभाला और विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। दूसरी तरफ, यूपी की पुरुष टीम ने भी देर शाम जीत की हैट्रिक लगाई और रोमांचक मुकाबले में ओडिशा को सीधे सेटों में हरा दिया। टीम ने अपराजेय रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यूपी की ओर से आदित्य राणा, रजनीश, सूर्यांश, पुनीत, तैयब और सईद आलम ने असाधारण खेल का प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार से प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाने हैं। इससे पहले सुबह खेले गए तीसरे लीग मुकाबले में यूपी की महिला टीम ने पंजाब को सीधे सेटों में हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। सिगरा स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में बुधवार को चौथे दिन महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। कप्तान प्रियंका दहिया और मैनावती ने अपने दमदार खेल से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। यूपी ने पंजाब को तीन सेटों में हरा दिया। लगभग एक घंटा दस मिनट तक चले इस मैच में यूपी टीम का हर विभाग पंजाब पर भारी पड़ा। यूपी की ओर से प्रियंका और खुशबू ने धारदार अटैक लगाते हुए लगातार अंक बटोरे। वहीं, आर्या और नीलू के दमदार स्मैश, सटीक वाली और प्रभावी सर्विस ने पंजाब की रक्षापंक्ति को ध्वस्त कर दिया। नेट पर यूपी का ब्लॉक इतना मजबूत रहा कि पंजाब की कई अटैक वाॅली हवा में ही थम गई। दूसरी ओर पंजाब की टीम कमजोर पास और तालमेल की कमी से जूझती नजर आई। इसका सीधा फायदा यूपी ने भरपूर उठाया।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SportsNews #NationalVolleyballChampionship #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जोरदार अटैक, सटीक सर्विस और मजबूत ब्लॉक से यूपी की बेटियों ने जीते लीग के अपने चारों मैच #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SportsNews #NationalVolleyballChampionship #VaranasiLiveNews