नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जीत से गदगद दिखे केरल टीम के मुख्य कोच, बोले- हर मैच के लिए हमारे पास अलग रणनीति
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में मेजबान यूपी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली केरल की महिला टीम के मुख्य कोच डॉ. सदानंदन ने कहा, सेमीफाइनल में हम बदली हुई रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में हमारी टीम अभी तक अच्छा खेली है। सटीक अटैक और पावरफुल सर्विस हमारा मजबूत पक्ष है। यूपी के खिलाफ मैच में जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। सदानंदन ने कहा कि यूपी टीम के खिलाड़ियों हाइट कम थी जिसका हमने भरपूर फायदा उठाया। अटैक के साथ ही ब्लॉकिंग में यूपी से आगे रहे। केरल पिछली बार की विजेता है मगर इस बार टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। ज्यादातर खिलाड़ी नए हैं। बावजूद पूरी टीम अच्छा खेल रही है। इसे भी पढ़ें;Vindhyachal Dham: मां विंध्यवासिनी दरबार में भक्तों ने लुटाया धन, 27 दान पेटिकाओं से निकले 51 लाख रुपये कोच ने कहा कि टीम की डिफेंस लाइन कुछ कमजोर है। पूरी टीम हर मैच में नई और बदली रणनीति के साथ कोर्ट पर उतर रही है। विपक्षी टीम के हिसाब से हर मैच में रणनीति बनाई जाती है। सेमीफाइनल में अपनी डिफेंस लाइन और मजबूत करनी है।
#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NationalVolleyballChampionship #VaranasiNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:52 IST
नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जीत से गदगद दिखे केरल टीम के मुख्य कोच, बोले- हर मैच के लिए हमारे पास अलग रणनीति #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NationalVolleyballChampionship #VaranasiNews #UpNews #VaranasiLiveNews
