काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के, कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन
वॉलीबॉल चैंपियनशिप खेल रही लद्दाख टीम भले हारकर मुकाबले से बाहर हो गई लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने कई खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने स्नो स्की, ऑर्चरी और हैंडबॉल के प्रादेशिक और राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीता है। देश की आइस हॉकी के लिए घोषित टीम में 22 खिलाड़ियों में 20 खिलाड़ी लद्दाख के हैं। लद्दाख के परिखर निवासी अफ्रिदा ने बताया कि वह स्नो स्की करती थी। उन्होंने अपने खेल की बदौलत खेलो इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया। 2023 में लद्दाख का प्रतिनिधित्व करना था लेकिन स्नो स्की खेल के दौरान इंजरी हो गई। वॉलीबॉल पसंद था इसलिए इसे चुन लिया। आगे कॅरिअर के तौर पर बढ़ा रही हूं। इसे भी पढ़ें;नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: जीत से गदगद दिखे केरल टीम के मुख्य कोच, बोले- हर मैच के लिए हमारे पास अलग रणनीति पुरुष टीम के कोच मोहम्मद जावेद ने बताया कि वे जूनियर इंडिया की टीम के साथ उज्बेकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। लद्दाख आइस हॉकी, स्नो स्की और वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। लद्दाख के द्रास निवासी हैंडबॉल टीम के गोलकीपर मोहम्मद अब्बास वॉलीबॉल टीम में लिब्रो पोजीशन से खेल रहे हैं। उन्होंने प्रादेशिक और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टीम का प्रतिनिधत्व किया है। पुरुष टीम में मिडिल ब्लॉक की पोजीशन से खेल रहे मुस्तफा ऑर्चरी के राष्ट्रीयखिलाड़ी हैं।
#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NationalVolleyballChampionship #VaranasiNews #SportsNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:16 IST
काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के, कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NationalVolleyballChampionship #VaranasiNews #SportsNews #VaranasiLiveNews
